Site icon Revoi.in

पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति पर ईडी की कार्रवाई, अमेठी, लखनऊ और मुंबई के 17 ठिकानों पर छापेमारी

Social Share

अमेठी, 14 मार्च। उत्तर प्रदेश के अमेठी में अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची है। ईडी ने गायत्री प्रजापति की कथित महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी दबिश दी है। दोनों के घरों पर ईडी की टीम सुबह में ही पहुंच गई। इसके बाद छापेमारी की प्रक्रिया को शुरू किया गया। ईडी की छापेमारी को लेकर दोनों ही स्थानों पर स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा को चाक- चौबंद कर दिया है।

घर के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ईडी के कई अधिकारी अभी गायत्री प्रजापति के घर के अंदर मौजूद हैं। ईडी छापेमारी के दौरान कागजातों और अन्य मामलों को लेकर पूछताछ कर रही हैं। वहीं, अमेठी के साथ-साथ लखनऊ और मुंबई के 17 ठिकानों पर ईडी की टीम एक साथ छापा मार रही है। खनन घोटाले से संबंधित मामले में ईडी की ओर से यह बड़ी कार्रवाई चलने की बात कही जा रही है।

अमेठी स्थित घर में गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति के मौजूद होने की जानकारी सामने आई है। इससे पहले राज्यसभा चुनाव 2024 के दौरान गायत्री की पत्नी सपा विधायक महाराजी प्रजापति ने क्रॉस वोटिंग कर सबको चौंका दिया था। महाराजी ने भाजपा कैंडिडेट संजय सेठ के पक्ष में वोट किया था। इसको लेकर दावा किया गया कि अपने ऊपर कसे जांच एजेंसी के शिकंजे से बचने के लिए उन्होंने इस प्रकार का कदम उठाया। हालांकि, अब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हो पाई है।
खनन घोटाले के आरोपी गायत्री

गायत्री प्रजापति हमीरपुर अवैध खनन मामले में आरोपी हैं। अवैध खनन घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। पिछले दिनों सीबीआई की ओर से पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए तलब किया था। हालांकि, अखिलेश यादव इस पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। अब गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ईडी की टीम के छापे से हड़कंप मच गया है।