Site icon Revoi.in

निर्वाचन आयोग का नड्डा और खरगे को निर्देश – अपने प्रमुख प्रचारकों को जातिगत व सांप्रदायिक बयान देने से रोकें

Social Share

नई दिल्ली, 22 मई। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निर्देश दिए हैं कि वे पार्टी के प्रमुख प्रचारकों को ऐसे किसी भी बयान से बचने के लिए औपचारिक नोट जारी करें, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन होता हो।

समाज को बांटने वाले भाषणों से बचने की दोनों पार्टियों को हिदायत

निर्वाचन आयोग की ओर से दोनों पार्टी अध्यक्षों को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को ऐसा भाषण नहीं देना चाहिए, जिससे समाज में मतभेद पैदा हो और सांप्रदायिकता बढ़े। आयोग ने नड्डा से कहा है कि वह अपनी पार्टी के प्रमुख प्रचारकों को समाज को बांटने वाले भाषण देने से बचने के निर्देश दें। आयोग ने केंद्र में सत्तारूढ़ दल के रूप में भाजपा से चुनाव अभियान को पूरी तरह से भारत के समग्र और संवेदनशील ढांचे के व्यावहारिक पहलुओं के अनुरूप बनाने के लिए कहा है।

संविधान खत्म करने और सेना का नाम लेने से बचें कांग्रेस के प्रचारक

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के प्रमुख प्रचारकों को भी अपने प्रचार में सेना के नाम का इस्‍तेमाल नहीं करने के लिए कहा है। आयोग ने खरगे को यह भी कहा है कि वे अपने प्रमुख प्रचारकों को ऐसे भाषण देने के लिए रोके, जिनमें ये कहा जा रहा है कि भारत का संविधान खत्‍म कर दिया जाएगा। आयोग ने कांग्रेस को भी अपने प्रचार अभियान को भारत के समग्र और संवेदनशील ढांचे के व्यावहारिक पहलुओं के अनुरूप बनाने के लिए कहा है।

‘कृपया, चुनाव अवधि के दौरान शिष्टाचार बनाए रखें

ECI ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पार्टियों के लिए सिर्फ चुनाव जीतने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि मतदाताओं के लिए एक आदर्श भी बनना चाहिए। आयोग ने प्रचारकों और उम्मीदवारों को चुनाव अवधि के दौरान शिष्टाचार बनाए रखने का निर्देश दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए अनुचित बयानों के मामले में दोनों दलों द्वारा दायर शिकायतों के जवाब में ये निर्देश जारी किए गए हैं।