नई दिल्ली, 7 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अगुआई वाले गुट को असल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के रूप में मान्यता देने के अगले दिन बुधवार को अजित के चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को नया नाम दे दिया। अब शरद पवार गुट का नाम ‘एनसीपी शरद चंद्र पवार’ होगा।
दरअसल, निर्वाचन आयोग ने शरद पवार गुट से बुधवार अपराह्न चार बजे तक पार्टी के लिए तीन नाम मांगे थे और पार्टी को सात फरवरी को नया नाम और चुनाव चिह्न देने की बात कही थी। आयोग ने राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर शरद पवार को अपने नए राजनीतिक दल का नाम रखने के लिए विशेष छूट दी थी।
सूत्रों के हवाले से खबर थी कि शरद पवार गुट ने आज ही अपराह्न चुनाव आयोग के समक्ष नई पार्टी के तीन नए नाम और चुनाव चिह्न सौंपे थे। शरद पवार गुट ने चाय के कप के साथ-साथ सूरजमुखी के फूल और उगते सूरज को चुनाव चिह्न के तौर पर अपनाने का प्रस्ताव रखा था। वही, नई पार्टी के नाम के तौर पर ‘शरद पवार कांग्रेस’, ‘मी राष्ट्रवादी’ और ‘शरद स्वाभिमानी पक्ष’ नाम से तीन विकल्प सुझाए थे। इसके कुछ देर बाद आयोग ने शरद पवार गुट के नए नाम पर मुहर लगा दी। अब शरद पवार गुट पार्टी के इस नए नाम का राज्यसभा के आगामी चुनाव में इस्तेमाल करेगा।