Site icon Revoi.in

ईसीबी ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट टेस्ट मैचों की मेजबानी की पेशकश की

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य के टेस्ट मैचों की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ईसीबी की पेशकश में तनिक भी रुचि नहीं दर्शाई।

ईसीबी के एक प्रवक्ता ने समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘ यदि मौका मिलता है तो भारत बनाम पाकिस्तान टेस्ट की मेजबानी करने में हम रुचि लेंगे क्योंकि इस मेजबानी के बहुत सारे आधार होंगे।’

ईसीबी प्रवक्ता ने कहा, ‘ यूके में भारत-पाक मैचों के दौरान दर्शकों की बड़ी भीड़ आकर्षित होगी क्योंकि यहां बहुत बड़ी दक्षिण एशियाई आबादी रहती है। मैचों को विशाल प्रायोजन राजस्व के साथ पर्याप्त टेलीविजन दर्शक भी मिलेंगे।’

बीसीसीआई ने ईसीबी का प्रस्ताव हंसी में टाल दिया

हालांकि ईसीबी के इस प्रस्ताव को बीसीसीआई ने हंसी में उड़ा दिया। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सबसे पहले तो यह कि ईसीबी ने भारत-पाक श्रृंखला के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बात की और यह थोड़ा अजीब है। किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बारे में बीसीसीआई कुछ भी तय नहीं करेगा बल्कि यह सरकार का निर्णय है। अभी तक का रुख यही रहा है। हम केवल बहु-टीम स्पर्धाओं में पाकिस्तान से खेलते हैं।’

पीसीबी भी भारत के साथ तटस्थ स्थान पर खेलने के लिए उत्सुक नहीं

हालांकि, अखबार ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि पीसीबी भी भारत के साथ तटस्थ स्थान पर खेलने के लिए उत्सुक नहीं है, लेकिन उसने ईसीबी की पेशकश के लिए उसका आभार जताया है, जो दोनों बोर्डों के बीच बढ़ते संबंधों को दर्शाता है।

2007 के बाद से दोनों टीमों की टेस्ट मैचों में मुलाकात नहीं हुई है

विश्व क्रिकेट के दो कट्टरतम प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो लाल गेंद यानी टेस्ट मैचों में भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद से एक-दूसरे का सामना नहीं किया है। हाल के वर्षों में दोनों टीमें सफेद गेंद वाले टूर्नामेंट तक ही सीमित रही हैं जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। यह प्रतिबंध अब नई दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग तक बढ़ा दिया गया है, जिसमें सभी टीमों के पास भारतीय मालिक हैं।

पाकिस्तान ने आखिरी बार दिसम्बर, 2012 में भारत में सीमित ओवरों का टूर्नामेंट खेला था। हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंटों के साथ-साथ एशिया कप में भी आमने-सामने हुए हैं, जिसमें काफी भीड़ के साथ ही टीवी दर्शकों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिला। अब दोनों टीमें अगले माह 23 अक्टूबर को एमसीजी में टी20 विश्व कप में एक-दूसरे के सामने होंगी।