Site icon hindi.revoi.in

EC का फैसला : गोलीबारी व हिंसा के चलते मणिपुर में 11 पोलिंग बूथों पर 22 अप्रैल को पुनर्मतदान

Social Share

इम्फाल, 21 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण की वोटिंग के बाद भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मणिपुर में 11 पोलिंग बूथों पर सोमवार (22 अप्रैल) को फिर से मतदान कराने का फैसला किया है। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने घोषणा इस आशय की घोषणा करते हुए बताया कि भीतरी मणिपुर लोकसभा सीट के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा।

गोलीबारी और हिंसक झड़प की घटनाओं के बाद लिया गया निर्णय

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11 पोलिंग बूथ पर 19 अप्रैल को हुई हिंसा और गोलाबारी के बाद चुनावों को रद घोषित कर दिया गया है। मणिपुर में शुक्रवार शाम 7 बजे तक 69.18 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में कहा, ‘निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58(2) और 58ए(2) के तहत निर्देश दिया है कि 19 अप्रैल (शुक्रवार) को 11 मतदान केंद्रों के संबंध में आंतरिक मणिपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नीचे दी गई तालिका में सूचीबद्ध स्टेशनों का मतदान रद कर दिया गया है और उक्त मतदान केंद्रों पर फिर से दोबारा 22 अप्रैल को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान कराया जाएगा।’

इन मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा पुनर्मतदान

चुनाव आयोग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार प्रभावित मतदान केंद्र जहां पुनर्मतदान कराया जाएगा, उनमें खुरई विधानसभा क्षेत्र में मोइरंगकम्पु साजेब उच्च प्राथमिक विद्यालय और एस इबोबी प्राथमिक विद्यालय (ईस्ट विंग), क्षेत्रीगाओ में चार, थोंगजू में एक, उरीपोक में तीन और कोंथौजाम में एक मतदान केंद्र है।

उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को संघर्षग्रस्त मणिपुर में कुछ मतदान केंद्रों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं, जहां कुछ उपद्रवियों ने गोलीबारी की और ईवीएम को भी नष्ट कर दिया था। इस घटना में गोलीबारी के बाद एक नागरिक घायल हुआ और मतदान के दौरान मणिपुर के इंफाल के मोइरंगकम्पु सजेब अवांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर झड़प की खबर भी मिली थी।

भीतरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों और बाहरी मणिपुर (एसटी) संसदीय क्षेत्र के 15 विधानसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। बाहरी मणिपुर के शेष 13 खंडों के लिए मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा। 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा और बाकी चरण क्रमशः सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

Exit mobile version