Site icon hindi.revoi.in

हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.3 रही तीव्रता, जान-माल का कोई नुकसान नहीं

Social Share

शिमला, 4 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 रही और इसका केंद्र बिंदु चम्बा जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल अंतिम समाचार मिलने तक कहीं से भी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

पंजाब और हरियाणा की भी डोलने लगी धरती

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का झटका रात 9 बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया। चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि कुछ सेकेंड तक आए भूकंप में हिमाचल प्रदेश के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

1905 में आज ही के दिन हिमाचल में भूकंप से 20 हजार से ज्यादा मौतें हुई थीं

गौरतलब है कि 119 वर्ष पहले आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश में अब तक का भीषणतम भूकंप आया था। चार अप्रैल, 1905 को कांगड़ा में 7.8 तीव्रता के उस भूकंप से बड़ी तबाही मची थी और 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version