Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता

Social Share

नई दिल्ली, 5 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। दिल्ली में भूकंप के झटके रात 9.34 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.8 मापी गई।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश में था

दिल्ली-एनसीआर के अलावा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश में था। जम्मू-कश्मीर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आज ही सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया था कि झटका पूर्वाह्न 8.36 बजे आया। भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से करीब 184 किलोमीटर दूर धरती की सतह से 129 किलोमीटर नीचे था।

मीडिया खबरों के अनुसार इस वर्ष जून से अब तक जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग तीव्रता वाले 12 झटके आ चुके हैं। इससे पहले, 10 जुलाई की सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था।

Exit mobile version