Site icon Revoi.in

सोनभद्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता रही 3.9

Social Share

सोनभद्र, 2 जून। उतर प्रदेश के दक्षिणांचल यानी सोनभद्र में रविवार को दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक घरों में पंखे हिलने लगे तो लोगों में दहशत फैल गई। लोगों को धरती हिलने का भी कुछ एहसास हुआ। इसके बाद सभी घरों से बाहर निकल आए और जल्द ही भूकंप की जानकारी मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजकर 50 मिनट बाद जोरदार झटका महसूस हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। हालांकि भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

24 घंटे पहले तिब्बत में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था

गौरतलब है कि एक दिन पहले तिब्बत में भी भूकंप आया था। तिब्बत के जिजांग में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप मापा गया था। एक जून की शाम करीब 4.29 बजे आए उस भूकंप से भी कोई जनहानि नहीं हुई थी।