Site icon hindi.revoi.in

पूर्वोत्तर के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.8 रही तीव्रता, असम के उदलगुड़ी में था केंद्र

Social Share

गुवाहाटी, 14 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे के बीच असम के उदलगुड़ी समेत उत्तर-पूर्व भारत के कई हिस्सों में रविवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र असम के उदलगुड़ी में था। इसकी गहराई पांच किलोमीटर थी।

असम के अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के झटके शाम 5.20 बजे महसूस किए गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस प्राकृतिक घटना से किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई तत्काल सूचना नहीं मिली है। राहत और बचाव टीमें सतर्क हैं और प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

कई राज्यों में महसूस किए गए झटके

एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के उदलगुड़ी जिले में था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर थी। भूकंप के झटके असम के साथ-साथ नॉर्थ-ईस्ट के अन्य राज्यों जैसे मेघालय, नगालैंड और मणिपुर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए।

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए इन झटकों ने डर का माहौल पैदा कर दिया, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। भूकंप के बाद किसी भी आफ्टरशॉक की संभावना को देखते हुए निगरानी तेज कर दी गई है। आपको बता दें कि उत्तर-पूर्व भारत भूकंपीय जोन-5 में आता है जो अत्यधिक संवेदनशील है।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी शनिवार को मिजोरम व मणिपुर के दौरे के बाद दोपहर बाद असम पहुंचे थे। शनिवार को ही पीएम मोदी ने गुवाहाटी में महान गायक ‘भारत रत्न’ भूपेन हजारिका की 100वीं जन्म जयंती समारोह में भाग लिया था। आज भी उन्होंने असम के दारांग व गोलाघाट में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी सोमवार को पश्चिम बंगाल व फिर बिहार जाएंगे।

Exit mobile version