Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता

Social Share

चमोली, 7 जुलाई। उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में हो जारी मूसलाधार बारिश के बीच चमोली में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक आए भूकंप के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके कुछ समय तक लगते रहे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। हालांकि, देर रात तक भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार रविवार रात 9 बजकर 9 मिनट पर उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.60 उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

बारिश के बीच एसडीआरएफ की टीमों ने 69 लोगों को निकाला

इस बीच राज्य में जारी बारिश से कई नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राज्य में कई जिलों में 10 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं और रविवार को उन्होंने 69 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

रुद्रपुर में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

वहीं उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम ने सोमवार को 8 जुलाई को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित कर दी है। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और जनपदों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version