Site icon hindi.revoi.in

असम के नागांव में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई तीव्रता

Social Share

गुवाहाटी, 12 फरवरी। असम के नागांव जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की ओर से बताया गया है कि भूकंप रविवार को शाम चार बजकर 18 मिनट पर आया है। भूकंप का केंद्र नगांव में 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि अब तक किसी तरह की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप से खतरा कब?

भूकंप की अधिकतम सीमा कितनी होती है, यह तय नहीं हैं। रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को अधिक खतरनाक माना जाता है। वहीं 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप को सूक्ष्म भूकंप कहा जाता है। यह भूकंप सामान्य तौर पर महसूस नहीं होते। वहीं 4.5 की तीव्रता वाले भूकंप से घरों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है।

Exit mobile version