Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली-एनसीआर में एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

Social Share

नई दिल्ली, 5 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार गुरुवार की रात लगभग आठ बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हुए।

अफगानिस्तान के जर्म से 43 किमी दक्षिण-पश्चिम में भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जर्म से 43 किमी दक्षिण-पश्चिम में बताया जा रहा है। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 दर्ज की गई है। झटके इतने तेज थे कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी इसे महसूस किया गया।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि नई दिल्ली सहित अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (जीएफजेड) का हवाला देते हुए बताया कि अफगानिस्तान में हिन्दू कुश क्षेत्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 189 किलोमीटर की गहराई में था।

नए साल की मध्य रात्रि को भी दिल्ली-एनसीआर में लगे थे भूकंप के झटके

गौरतलब है कि नए साल में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए नए साल की शुरुआत भूकंप के झटकों के साथ हुई थी। नए साल की मध्य रात्रि को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्झर जिले में रहा था।

Exit mobile version