Site icon hindi.revoi.in

नेपाल में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए तेज झटके

Social Share

नई दिल्ली, 3 नवम्बर। नेपाल में एक बार फिर शुक्रवार की देर रात भूकंप से धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई। इस भूकंप का असर दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के काफी बड़े हिस्से में दिखा, जहां तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप के झटके आने पर लोग घबराकर अपने अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल गए। हालांकि कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए भूकंप की सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 32 मिनट 54 सेकेंड पर आया। भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मापी गई है। नेपाल-भारत सीमा से लगे जिलों में भूकंप से किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। हालांकि बिहार के कुछ जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर आदि जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

पिछले माह 3 अक्टूबर को नेपाल में एक घंटे के  भीतर कई बार भूकंप आए थे

पिछले महीने भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए था। गत तीन अक्टूबर को नेपाल में एक घंटे के भीतर कई भूकंप आने के बाद दिल्ली में तेज झटके महसूस किए गए थे। 4.6 और 6.2 तीव्रता के भूकंप 25 मिनट के भीतर आए थे और फिर 3.8 तीव्रता का तीसरा भूकंप 15 मिनट बाद और 3.1 तीव्रता का चौथा भूकंप 13 मिनट बाद आया था। वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में 15 अक्टूबर को 3.1 तीव्रता का एक और हल्का भूकंप आया था और इसका असर दिल्ली में भी महसूस किया गया था।

Exit mobile version