Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए झटके

Social Share

जम्मू, 12 अप्रैल। पाकिस्तान में शनिवार दोपहर को भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। इस भूकंप के झटके भारत के जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। हालांकि फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि भूकंप दोपहर एक बजे के करीब आया। इसका केंद्र पाकिस्तान क्षेत्र में था और यह धरती के 10 किलोमीटर नीचे था। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में हल्के झटके महसूस किए गए।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कश्मीर घाटी पहले से ही भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाका है। यहां पहले भी बड़े भूकंप आ चुके हैं। सबसे भयानक भूकंप आठ अक्टूबर, 2005 को आया था, जिसकी तीव्रता 7.6 थी। उसका केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में था। उस भूकंप में करीब 80,000 लोगों की मौत हुई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे।

बीते वर्षों में जम्मू-कश्मीर के चिनाब घाटी जैसे इलाकों में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कई इमारतों में दरारें आ गई हैं, जिससे लोगों को नुकसान हुआ है। विशेषज्ञों की सलाह है कि इस इलाके में भूकंप-रोधी तकनीक से बनी इमारतें ही बनाई जाएं ताकि भविष्य में जान-माल का नुकसान कम हो सके।

Exit mobile version