Site icon hindi.revoi.in

म्यांमार में फिर आया 5.1 तीव्रता का भूकंप, मृतकों की संख्या 1644 तक पहुंची

Social Share

नई दिल्ली, 29 मार्च। म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार शनिवार की दोपहर 2.50 बजे (IST) आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई, जिससे कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। इसका केंद्र राजधानी नेपीडॉ के पास बताया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली है। लेकिन प्रशासन सतर्क हो गया है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

3,408 लोग घायल, कई अन्य लापता

सेना के नेतृत्व वाली म्यांमार सरकार के राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने जानकारी दी है कि भूकंप में मृतकों की संख्या 1,644 तक जा पहुंची है तथा 3,408 अन्य लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा काफी लोग लापता बताए जा रहे हैं। भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुईं कई इमारतों के मलबे से और शव निकाले जा रहे हैं, जिससे मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी म्यांमार में दो बार भूकंप के झटके आए थे, जिससे भारी तबाही हुई थी। लगातार आ रहे झटकों के कारण लोग सहमे हुए हैं और कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है।

अफगानिस्तान में भी लगे भूकंप के झटके

इस बीच अफगानिस्तान में भी शनिवार सुबह 5.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जमीन से 180 किमी की गहराई में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई। अभी तक किसी तरह के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। यह भूकंप म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप के एक दिन बाद आया है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और इमारतें, बौद्ध स्तूप, सड़कें और पुल बुरी तरह नष्ट हो गए।

भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ

म्यांमार में भूकंप से प्रभावित इलाकों में भारत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सीनियर जनरल एच.ई. मिन आंग ह्लाइंग से बात कर संवेदना प्रकट की और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए #OperationBrahma के तहत मदद भेजने की जानकारी दी। भारत की ओर से आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं।

Exit mobile version