Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.8 रही तीव्रता

Social Share

नई दिल्ली, 11 सितम्बर। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को अपराह्न लगभग एक बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है। पाकिस्तान के साथ हरियाणा और पंजाब सहित भारत के कई राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में लोग घरों से बाहर निकल आए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार दोपहर 12.58 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में जमीन से 33 किलोमीटर नीचे था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक भूकंप का केंद्र डेरा गाजी खान था। हालांकि इससे अब तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप के झटके के बाद दिल्ली और एनसीआर में भी बहुत से सैकड़ों लोक दहशत के कारण अपने-अपने घरें और कार्यालयों से बाहर निकल आए। वे भूकंप को लेकर आपस में चर्चा करने के साथ अपनों को फोन कर उनका हाल-चाल लेते दिखे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में दो सप्ताह पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Exit mobile version