Site icon Revoi.in

उत्तराखंड में भूकंप के झटके, कोई क्षति नहीं, पुरोला के पाणी गांव में था केंद्र

Social Share

देहरादून, 13 जनवरी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी की पुरोला तहसील क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इससे किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग नयी दिल्ली और देहरादून से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, तड़के 02:12 बजे आये इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 दर्ज की गयी।

भूकंप का केंद्र पुरोला तहसील के ग्राम पाणी गांव (बगोरा फील्ड) में 30.84 डिग्री उत्तरी अक्षांश जबकि 78.14 पूर्वी देशांतर पर सतह से 10 किमी नीचे दर्ज किया गया। उत्तरकाशी के जिला आपदा नियंत्रण केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि भूकम्प की सूचना प्राप्त होने के बाद जनपद के समस्त तहसीलदार,समस्त थाना, पुलिस चौकियों, राजस्व उप निरीक्षक द्वारा वायरलेस के माध्यम से भूकम्प के झटके महसूस होने की सूचना प्राप्त की गयी है। किसी भी स्थान से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।