Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : कच्छ में 4 दिनों के भीतर दूसरी बार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता

Social Share

कच्छ, 4 जनवरी। गुजरात के कच्छ में शनिवार को एकबार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बीते चार दिनों के दौरान यह दूसरी बार है, जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नए वर्ष के पहले दिन भी कच्छ जिले में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार अपराह्न 4.37 पर आए भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। खैर, इन हल्के झटकों से जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई।

कच्छ जिले में ही गत एक जनवरी को पूर्वाह्न 10.24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एनसीएस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी। इसका एपीसेंटर भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था।

इसी क्षेत्र में पिछले महीने तीन से अधिक तीव्रता के चार भूकंप दर्ज किए गए थे। दिसम्बर महीने के आखिर में आए 3.2 तीव्रता के भूकंप का केंद्र भी भचाऊ के नजदीक था। 23 दिसम्बर को भी कच्छ जिले में ही 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। सात दिसम्बर को भी 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। 18 नवम्बर को कच्छ में ही आए भूकंप की तीव्रता चार मापी गई थी। पिछले वर्ष 15 नवम्बर को भी उत्तर गुजरात के पाटण में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई थी।

भूकंप के लिहाज से गुजरात उच्च जोखिम वाला क्षेत्र

गौरतलब है कि भूकंप के लिहाज से गुजरात उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में आता है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के आंकड़े बताते हैं कि बीते 200 वर्षों के दौरान गुजरात में नौ बड़े भूकंप दर्ज किए गए हैं। कच्छ में 26 जनवरी, 2001 को आए भूकंप में 13,800 लोग मारे गए थे जबकि 1.67 लाख घायल हुए थे।

Exit mobile version