Site icon hindi.revoi.in

इंडोनेशिया में भूकंप : कई सेकेंड तक हिली धरती, कम से कम 20 लोगों की मौत, 300 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जकार्ता, 21 नवम्बर। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और इसके आसपास के इलाके सोमवार को भूकंप से थर्रा गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए जाते रहे।

इस बीच बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की भी खबरें आने लगी हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि भूकंप से कम से कम 20 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 300 के आसपास लोग घायल हो सकते हैं। हताहतों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र पश्चिम जावा के सियानुजर में जमीन के करीब 10 किलोमीटर गहराई में था। तीन दिन पहले पश्चिम इंडोनेशिया में शुक्रवार की रात समुद्र के नीचे भी जोरदार भूकंप आया था, लेकिन जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं थी।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने तब बताया था कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी जबकि उसका केंद्र दक्षिण बेंगकुलू के दक्षिण पश्चिम में 202 किलोमीटर दूर 25 किलोमीटर की गहराई में था। इसके बाद एक और झटका आया, जिसकी तीव्रता 5.4 थी। इंडोनेशिया की ‘मीटियोरोलोजी, क्लाइमेटोलोजी एंड जियोफिजिक्स एजेंसी’ ने सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया था।

Exit mobile version