Site icon hindi.revoi.in

यूपी-मणिपुर में भाजपा को शुरुआती बढ़त, गोवा-उत्तराखंड में कांग्रेस-भाजपा में टक्कर, पंजाब में आप आगे

Social Share

नई दिल्ली,10 मार्च। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना के प्रारंभिक रुझानों के अनुसार 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बढ़त पर है। उत्तराखंड और गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला बनता दिख रहा है। पंजाब में 117 सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले में निर्वाचन आयोग के अनुसार आम आदमी पार्टी को दो, बसपा एक, भाजपा एक, शिरोमणि अकाली दल एक-एक सीट पर आगे थी।

पूर्वोत्तर के साठ सीटों वाले मणिपुर में मुकाबला भाजपा के पक्ष में एकतरफा दिख रहा है। मतगणना के शुरुआती रुझान में पंजाब में कांग्रेस 14 सीटों पर, आप 22 सीटों पर, शिरोमणी अकाली दल 05 सीटों पर, भाजपा दो सीटों पर आगे चल रही है।
उत्तराखंड में कुल 70 में 24 सीटों के शुरुआती रुझानों में भाजपा 11 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे थी।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे थे।

इन पांच राज्यों की 690 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। शुरुआत में डाक से प्राप्त मतपत्रों की गणना की गयी। सभी राज्यों में ईवीएम से मतदान कराया गया है। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की मतगण्ना पर निगाह रखने के लिए 671 पर्यवेक्षक, 130 पुलिस पर्यवेक्षक, 10 विशेष पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। गोवा में 40 सीटों की शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की होड़ बनती नजर आ रही है।

Exit mobile version