Site icon hindi.revoi.in

जांच में खुलासा : पाकिस्तान से भेजा गया था गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी वाला ई-मेल

Social Share

नई दिल्ली, 25 नवंबर। पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की जो धमकी मिली थी, वह ई-मेल मैसेज पाकिस्तान से आया था। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह मेल जिस सिस्टम से भेजा गया था, उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान में मिला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने Google से जानकारी मांगी थी। Google ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक गौतम गंभीर को धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया था। आईपी एड्रेस भी पाकिस्तान का ही मिला है।

गौतम गंभीर ही नहीं, बल्कि और भी कई लोगों को आतंकी संगठन ISIS के नाम से धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इस पूरे मामेल की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। हालांकि, मामले पर दिल्ली पुलिस के अलावा और भी कई एजेंसियों ने नजर बनाए रखी है।

गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने बुधवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने एवं जिला डीसीपी से शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें 24 घंटे के भीतर दूसरी बार ‘आईएसआईएस कश्मीर’ की ओर से प्रेषित ई-मेल मैसेज में जान से मारने की धमकी मिली है। गंभीर को दूसरी बार धमकी बुधवार की दोपहर ईमेल के जरिए दी गई। इससे पहले मंगलवार की देर रात भी उन्हें ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकी दी गई थी।

Exit mobile version