वॉशिंगटन, 24 जून। ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने भारत में और 15 अरब डॉलर निवेश करने की योजना बनाई है, जिससे देश में कम्पनी का कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा। अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने यह जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के बाद यह खबर साझा की। जेसी ने यह भी बताया कि अमेजन अब तक भारत में 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेसी ने कहा, ‘पीएम मोदी के साथ मेरी बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। मुझे लगता है कि हमारे कई लक्ष्य समान हैं। अमेजन भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। हमने अब तक 11 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है और 15 अरब अमेरिकी डॉलर का और निवेश करने का इरादा है, जिससे कुल राशि 26 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगी। इसलिए हम साझेदारी के भविष्य को लेकर बहुत उत्सुक हैं।’
Productive meeting with Prime Minister @NarendraModi. Discussed Amazon’s commitment to invest $26B in India by 2030; working together we will support startups, create jobs, enable exports, and empower individuals and small businesses to compete globally. pic.twitter.com/yEgy0TVqpK
— Andy Jassy (@ajassy) June 23, 2023
जेसी ने इस आशय की जानकारी ट्विटर पर भी साझा की। यह घोषणा अमेजन की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उसने कहा था कि वह 2030 के अंत तक देश में 12.9 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी।
PM @narendramodi met CEO of @amazon @ajassy in Washington DC. Their discussions focused on topics such as e-commerce, digitisation efforts and the logistics sector. pic.twitter.com/1JFo0oqAZz
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2023
वहीं विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेजन के अध्यक्ष और सीईओ के साथ एक सार्थक बैठक हुई, जहां उन्होंने भारत में एमएसएमई के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने में अमेजन के प्रयासों की सराहना की। पीएमओ ने ट्वीट में लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन डीसी में अमेजन अजस्सी के सीईओ से मुलाकात की। उनकी चर्चा ई-कॉमर्स, डिजिटलीकरण प्रयासों और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र जैसे विषयों पर केंद्रित थी।’