Site icon Revoi.in

एफआईएच हॉकी प्रो लीग : डच महिलाओं ने हिसाब बराबर किया, भारत ने दूसरा मैच शूटआउट में गंवाया

Social Share

भुवनेश्वर, 9 अप्रैल। भारत और नीदरलैंड्स की महिलाओं के बीच एफआईएच प्रो लीग के अंतर्गत यहां कलिंगा स्टेडियम में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी कड़ियल मुकाबला देखने को मिला, जिसका निर्धारित 60 मिनट 1-1 की बराबरी के चलते परिणाम नहीं दे सका। अंततः डच महिलाओं ने शूटआउट में 3-1 की जीत के साथ भारत से न सिर्फ हिसाब बराबर कर लिया वरन एक बोनस अंक भी बटोर लिया।

निर्धारित समय तक 1-1 से बराबर रहा मुकाबला

भारतीय महिलाओं ने शुक्रवार को दूधिया रोशनी में खेला गया पहला मैच 2-1 से जीता था। आज तेज धूप में खेले गए मैच की शुरुआत भी भारत के नाम रही, जब राजविंदर कौर ने 34वें सेकेंड में ही पेनाल्टी कॉर्नर भुना लिया। इसके बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे के दुर्ग की कड़ी परीक्षा ली, लेकिन तीसरे क्वार्टर तक भारत ने 1-0 की बढ़त ले रखी थी। फिलहाल खेल समाप्ति से सात मिनट पूर्व कप्तान यिब्बी जैंसन ने शॉर्ट कॉर्नर पर भारतीय कप्तान व गोलकीपर सविता को परास्त कर नीदरलैंड्स को बराबरी दिला दी।

निर्धारित समय 1-1 की बराबरी पर छूटने के बाद शूटआउट में भारत की ओर से सिर्फ नवनीत कौर सही निशाना लगा सकीं जबकि राजविंदर कौर, नेहा और ज्योति चूक गईं। दूसरी तरफ डच टीम के लिए मारेंटे बारेंटसन, किरा फॉर्च्यून व यिब्बी जैंसन ने सही निशाने लगाकर जीत पक्की की।

भारत व इंग्लैंड की महिला टीमों के मुकाबले रद

इस बीच भारत व इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच मुकाबले रद कर दिए गए हैं। दोनों टीमों के बीच मैच यहीं दो व तीन अप्रैल को खेले जाने थे। लेकिन कुछ अंग्रेज खिलाड़ी कोविड से पीड़ित थी जबकि कुछ अन्य चोटिल थीं, लिहाजा दो मैच स्थगित कर दिए गए थे। तमाम कोशिशों के बावजूद मैच का कार्यक्रम नहीं बन सका तो इसे रद करना पड़ा। इसके बाद दो मैचों के लिए निर्धारित छह अंक भारत के खाते में डाल दिए गए।

भारत व जर्मनी की पुरुष टीमें अगले हफ्ते भिड़ेंगी

उधर पुरुष वर्ग में एफआईएच हॉकी प्रो लीग की गतिविधि अगले सप्ताह भुवनेश्वर में जारी रहेगी, जब भारत और जर्मनी की टीमें 14 और 15 अप्रैल को भिड़ेंगी।