Site icon Revoi.in

आईसीसी टी20 विश्व कप : वार्मअप मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियमों में प्रवेश की अनुमति नहीं

Social Share

मेलबर्न, 10 सितम्बर। ऑस्ट्रेलिया में अगले माह प्रस्तावित आईसीसी टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अभ्यास मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियमों में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। आईसीसी ने वार्मअप मैचों के कार्यक्रम की घोषणा करने के साथ ही यह जानकारी दी है।

16 अक्टूबर से खेले जाएंगे मुख्य मुकाबले

उल्लेखनीय है कि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित 16 टीमों के बीच फटाफट क्रिकेट का आठवां वैश्विक संस्करण 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता की शुरुआत गीलोंग के कार्डीनिया पार्क स्टेडियम में श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगी।

वार्मअप मैचों को अंतरराष्ट्रीय टी20 का दर्जा नहीं

प्रतियोगिता के वार्मअप मुकाबले 10 अक्टूबर से खेले जाएंगे। आईसीसी के अनुसार वार्मअप मैचों को अंतरराष्ट्रीय टी20 का दर्जा नहीं दिया जाएगा। प्रथम दौर की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल पर 10 से 13 अक्टूबर के बीच अभ्यास मैच खेलेंगी। सुपर 12 चरण में सीधे अर्हता पाने वाली टीमों के अभ्यास मैच 17 व 19 अक्टूबर को ब्रिस्बन में खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच अभ्यास मैच गाबा में 17 अक्टूबर को

मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपना इकलौता अभ्यास मैच भारत के खिलाफ 17 अक्टूबर को गाबा में खेलेगा। भारत इसी मैदान पर दो दिन बाद न्यूजीलैंड से अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगा। वैसे पहला वार्मअप मैच 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल पर वेस्टइंडीज और यूएई के बीच खेला जाएगा।

सुपर 12 चरण में भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे

सुपर 12 चरण में भारत व पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेंगी। गौरतलब है कि टी20 विश्व कप के पिछले संस्करण की मेजबानी भारत को दी गई थी, लेकिन कोविड के कारण भारत ने इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया था। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता था।

टूर्नामेंट के मैचों का विस्तृत कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें

आईसीसी टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा पहले ही कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड को सुपर 12 में सीधे प्रवेश दिया गया है। यूएई, नीदरलैंड्स, नामीबिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे सुपर 12 में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

प्रतिभागी टीमों को इस प्रकार बांटा गया है :-

राउंड 1

सुपर 12