Site icon hindi.revoi.in

किसान आंदोलन दौरान चर्चा में आई थी सिद्धू की बेटी राबिया, घर की छत पर काला झंडा लगाकर बटोरी थीं सुर्खियां

Social Share

अमृतसर 12 जनवरी। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया एक बार फिर सुर्खियों में है। सिद्धू के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी अमृतसर ईस्ट सीट में प्रचार की पूरी कमान अब राबिया के हाथ में है। पंजाब में किसान आंदाेलन के दाैरान राबिया ने अपने पटियाला स्थित आवास पर काला झंडा लगाया था। इसकी कई दिनों तक चर्चा होती रही। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने छत पर झंडा लगाए जाने के दौरान की एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। वीडियो में उन्होंने कहा कि पिछले 20-25 सालों से किसान वर्ग पर लगातार कर्ज बढ़ रहा है और आमदनी कम हो रही है। इसके साथ ही किसानों की फसलों की उपज भी कम हो रही है।

राबिया ने कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है लेकिन अपने पिता के विकास के झंडे को वह जरूर सिरे चढ़ाएंगी। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनौती दी थी कि सिद्धू जहां से भी खड़े होंगे, वहां से उन्हें हरवाएगे। पीपीसी के सचिव मास्टर हरपाल ने कहा कि कैप्टन की चुनौती का जवाब सिद्धू को हलके से 50 हजार से अधिक मतों से जितवाकर दिया जाएगा।

राबिया का कहना है कि उनके पिता के मन में पंजाब के प्रति पीड़ा है। वह पंजाब को लहलहता पंजाब देखना चाहते हैं। पंजाब के प्रति उनकी सोच ईमानदार है। अपने ग्लैमरस लुक के कारण भी राबिया लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाब हो रही हैं। विदेश से लाैटकर आई राबिया के ग्लैमरस लुक की पंजाब की राजनीति में हर जगह चर्चा हाे रही है।

Exit mobile version