Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी की लद्दाख यात्रा : लेह से बाइक पर पैंगोग लेक की खूबसूरती निहारने निकले, आरएसएस पर भी साधा निशाना

Social Share

लेह, 19 अगस्त। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पिछले तीन दिनों से लद्दाख के दौरे पर हैं। शनिवार को राहुल ने लेह से पैंगोंग झील की सैर के लिए बाईक की सवारी भी की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं पैंगोंग झील के रास्ते में हूं, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।’

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को लेह में एक कार्यक्रम में युवाओं के साथ बातचीत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भारत को 1947 में आजादी मिली और भारत में आजादी को मजबूत करना संवैधानिक है। संविधान एक कदम है… जिस तरह से आप संविधान को क्रियान्वित करते हैं। वह संस्थानों की स्थापना करके होता है, जो संविधान के दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं। लोकसभा और राज्यसभा इन सभी तत्वों को मजबूत करते हैं।

केंद्र सरकार में सब कुछ आरएसएस संचालित कर रहा

राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आरएसएस हर संस्थान में अपने लोग रख रहा है और सब कुछ चला रहा है। यहां तक कि अगर आप केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री से पूछें, तो वे आपको बताएंगे कि वे वास्तव में अपने मंत्रालय नहीं चला रहे हैं। आरएसएस वास्तव में इन मंत्रालयों को चला रहा है।’

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों – लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर में विभाजित किए जाने के बाद से राहुल की यह पहली लद्दाख यात्रा है। इस बीच पार्टी सूत्रों ने बताया कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लद्दाख दौरा 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार राहुल 20 अगस्त को पैंगोंग झील पर अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाएंगे। वह 25 अगस्त को 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी)-कारगिल चुनाव की बैठक में भी भाग लेंगे। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 10 सितम्बर को होने वाले कारगिल परिषद चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया है।

हालांकि कांग्रेस सांसद राहुल ने इस वर्ष की शुरुआत में दो बार श्रीनगर और जम्मू का दौरा किया, लेकिन उन्होंने लद्दाख की यात्रा नहीं की थी। जनवरी में कांग्रेस नेता ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू और श्रीनगर का दौरा किया था। फरवरी में एक बार फिर निजी यात्रा पर उन्होंने गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट का दौरा किया था।

 

Exit mobile version