Site icon Revoi.in

चुनाव प्रचार : पीएम मोदी व अमित शाह ने 75 दिनों में कुल 360 रैलियां व रोड शो किए

Social Share

नई दिल्ली, 30 मई। वैसे तो लोकसभा चुनाव 2024 की संपूर्ण प्रक्रिया चार जून को परिणाम सामने आने के साथ पूर्ण होगी। लेकिन सात चरणों वाले चुनाव के तहत अंतिम चरण का प्रचार थमने के साथ ही पूरे 75 दिनों तक खिंचे प्रचार अभियान का शोर समाप्त गया।

शाह ने हवाई मार्ग और सड़क मार्ग से 1.10 लाख किलोमीटर की यात्रा की

सात चरणों वाले लंबे-चौड़े चुनावी कार्यक्रम के दौरान सभी पार्टियों के दिग्गजों ने खूब जोर लगाया। इस अभियान के दौरान यदि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की चुनावी रैलियों और रोड शो पर एक नजर डालें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सबसे आगे निकल गए। इन दोनों नेताओं ने लगभग ढाई माह के दौरान कुल मिलाकर 360 जनसभाएं और रोड शो किए। इनमें पीएम मोदी ने अकेले 172 चुनावी रैलियां व रोड शो किए जबकि शाह ने 188 रैलियां व रोड शो किए। इनमें शाह ने पूरे चुनाव के दौरान हवाई मार्ग और सड़क मार्ग से एक लाख 10 हजार किलोमीटर की यात्रा की।

राहुल गांधी के नाम 107 रैलियां व रोड शो, ममता ने पदयात्राएं भी कीं

वहीं विपक्ष की बात करें तो राहुल गांधी ने 107 रैलियां और रोड शो किए। अखिलेश यादव ने 69 रैलियां और चार रोड शो किए जबकि ममता बनर्जी ने 61 रैलियों के अलावा कई रोड शो और पदयात्राएं की हैं।

नड्डा और राजनाथ भी प्रचार में काफी आगे रहे

भाजपा अध्यक्ष ने दो अप्रैल से 30 मई तक 23 राज्यों और चार केंद्र शासित राज्यों का दौरा किया। उन्होंने 125 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया और 134 चुनावी सभाएं व रोड शो किए। नड्डा ने चुनाव में कुल 85,957 किलोमीटर की यात्रा की। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस चुनाव में 101 चुनावी इवेंट किए। उन्होंने 94 रैलियां और सात रोड शो किए।

कांग्रेस के लिए प्रियंका ने ज्यादा रैलियां, रोड शो और मीडिया से बातचीत की

कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे में से प्रियंका ने सबसे ज्यादा रैलियां, रोड शो और मीडिया से बातचीत की है। प्रियंका गांधी 108 से ज़्यादा रैलियां, रोड शो किए। 100 मीडिया बाइट्स/टिकटैक और इंटरव्यू दिए। साथ ही 5 फुल प्रिंट इंटरव्यू दिए। वहीं खड़गे ने 100 से ज़्यादा रैलियां, 20 से ज़्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस और 50 से ज़्यादा इंटरव्यू दिए।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बात करें तो उन्होंने महागठबंधन की साझा घोषणा के बाद छह अप्रैल से कुल 251 जनसभाओं को संबोधित किया। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने 551 छोटी-बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया।