नई दिल्ली, 24 दिसम्बर। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने पर पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शनिवार की शाम लाल किला पर आहूत एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार नहीं, बल्कि अंबानी और अडानी की सरकार है। असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिन्दू-मुसलमान किया जा रहा है। आज डिग्रीधारी युवा पकौड़े बेच रहे हैं।
LIVE: Bharat Jodo Yatra resumes from Jairam Ashram, Delhi. #JodoJodoDilliJodo https://t.co/IQyAgeLk09
— Congress (@INCIndia) December 24, 2022
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी-अडानी की सरकार है। मैं 2,800 किमी चला, मुझे कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी, लेकिन मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये आपका ध्यान इधर से उधर लेकर जाना चाहते हैं। जो सच्चे मुद्दे हैं, उस पर आपका ध्यान गलती से भी नहीं चला जाए।’
किसान और छोटे व्यापारी ही दे सकते हैं देश को रोजगार
कांग्रेस नेता ने किसान और छोटे व्यापारियों के लिए कहा कि अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं क्योंकि ये देश में लाखों हैं। ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं। इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हिन्दुस्तान के 2-3 अरबपतियों को एक लाख करोड़, दो लाख करोड़, तीन लाख करोड़ आसानी से दे दिया जाता है, मगर ये किसान और छोटे व्यापारी बैंक के सामने जाते हैं तो इनको धकेलकर निकाल दिया जाता है।’
आज 'भारत जोड़ो यात्रा' में @RahulGandhi जी के साथ शामिल हुए @maiamofficial के अध्यक्ष और सुपरस्टार @ikamalhaasan जी।
देश के सम्मान और तिरंगे की आन को बरकरार रखने के इस ऐतिहासिक सफ़र में साथ देने के लिए आपका शुक्रिया।#JodoJodoDilliJodo pic.twitter.com/5xmeLM7EUg
— Congress (@INCIndia) December 24, 2022
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन भी यात्रा में शामिल
इससे पहले यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन भी सहयात्री बने। अपने संबोधन में उन्होने कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं यहां क्यों हूं। मैं यहां एक भारतीय के तौर पर हूं। मेरे पिता कांग्रेसी थे। मेरी अलग-अलग विचारधाराएं थीं और मैंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू की, लेकिन जब देश की बात आती है, तो सभी राजनीतिक दलों की लाइनें धुंधली हो जाती हैं। मैंने उस लाइन को धुंधला कर दिया और यहां आ गया।’
We welcome the participation of @maiamofficial’s President, Thiru @ikamalhaasan in the #BharatJodoYatra today in Delhi.
Every citizen should join this historic Yatra aimed at safeguarding the plurality of India. pic.twitter.com/4NuhXUmsUG
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 24, 2022
खड़गे बोले – भारत जोड़ो यात्रा से डरकर कोरोना का बहाना बना रही भाजपा
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा डर गई है, इसलिए कोरोना का बहाना हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘पीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को कहा कि देश में कोरोना बढ़ रहा है, इसका प्रचार करो। प्रचार करके प्रधानमंत्री संसद में मास्क लगाकर आए और मैंने उन्हें बाहर देखा, जहां वे बिना मास्क के थे।’