Site icon Revoi.in

बिहार बोर्ड परीक्षा : कॉपी जांच रहे टीचरों को मिल रहे शादी के प्रस्ताव, मोबाइल नंबर के साथ रुपये भी मिल रहे

Social Share

पटना, 15 मार्च। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कराए जा रहे मैट्रिक और इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के दौरान अजब-गजब पेशकश सामने आ रही हैं। परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राएं टीचरों को एक से बढ़कर एक अनुरोध कर रहे हैं और परीक्षार्थियों की ऐसी हरकतों के कारण परीक्षा का मूल्यांकन चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक छात्रा ने तो अपनी कॉपी में सवालों के जवाब लिखने की जगह उत्तर पुस्तिका में जांचने वाले टीचर के सामने शादी का ही प्रस्ताव रख दिया है। छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में अपना मोबाइल नंबर भी दिया है और साथ में अपने रंग और कद की भी चर्चा की है।

कॉपी जांच रहे टीचरों का कहना है कि यह कोई पहली कॉपी नहीं है, मूल्यांकन के लिए आने वाली ज्यादातर कॉपियों में इस प्रकार की चर्चाएं की गई हैं।

तोरा बिना हुलिया बिरान लागे गोरी रे…”

वहीं इंटर परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान छपरा शहर के एक सेंटर से छात्र द्वारा गाना लिखी हुई कॉपी वायरल हुई है। जिसमें छात्र ने 21 नंबर सवाल के जवाब में लिखा है, ‘तोहरा अखिया के काजरा ही जान झगड़ा करा देले बा…’ और 22 नंबर सवाल के जवाब में लिखा है, ‘तोरा बिना हुलिया बिरान लागे गोरी रे…” ये गाने आर्ट विषय की कॉपी में लिखे गए हैं।

सर पास करवा दीजिएगा, नहीं तो पापा घर से निकाल देंगे

मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को कॉपियों में से 500-500 रुपये के नोट भी मिल रहे हैं। वहीं इसके साथ ही कॉपी पर लड़कियां लिख रही हैं कि सर पास करवा दीजिएगा, नहीं तो पापा घर से निकाल देंगे और किसी अच्छे लड़के से शादी भी नहीं हो पाएगी। कई छात्राओं ने तो कॉपी में अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिया है। इस पर कॉल करने की बात भी लिखी है। कुछ छात्राओं ने कई कहानियों को लिखा है। जिन छात्राओं ने बगैर पढाई किए परीक्षा दी है, उनमें ज्यादातर ने कॉपी में अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिया है।

अधिकतर परीक्षार्थियों ने बहुत कम लिखा, पेज में नोट रखकर जमा कर दी कॉपी

कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि अधिकतर परीक्षार्थियों ने बहुत कम लिखा है। पेपर हल नहीं कर पाने वाले परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिका के पेज में 500, 200 और 100 रुपये के नोट रख कर जमा करा दिया है।

हालांकि इस संबंध में पूछने पर शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला वायरल हो रहा है तो उसकी विभाग द्वारा जांच कराई जाएगी।