Site icon Revoi.in

मध्य प्रदेश : गुना में डंपर-बस की आमने-सामने टक्कर, 13 लोगों की जलकर मौत

Social Share

भोपाल, 28 दिसम्बर। मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार को देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जब बस व डंफर की टक्कर में 13 सवारियों की जलकर मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए।

गुना से आरोन जा रही थी बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना से आरोन जा रही एक बस की डंफर से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। गुना कलेक्टर ने 13 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है। डीएनए जांच के बाद मृतकों की पहचान की जाएगी। वहीं झुलसे 15 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों शराब के नशे में धुत थे

जिला प्रशासन आग में झुलसे लोगों की भी जानकारी जुटा रहा है। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों शराब के नशे में धुत थे, जिसके कारण बस की सीधे डंफर से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख की राशि घोषित की

इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने बस दुर्घटना की जांच हर बिंदु पर करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने साथ ही हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मदद देने का एलान किया है। इसी क्रम में जिला प्रशासन को घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं।

मामले की प्ररंभिक जांच के बाद पता चला है कि हादसे के लिए बस ड्राइवर की लापरवाही जिम्मेदार है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस हादसे के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ भी कहा जा सकता है।