Site icon hindi.revoi.in

यूपी में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी किसानों की चिंता, सरकार सतर्क

Social Share

लखनऊ 18 मार्च। उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानो की चिंता में इजाफा कर रही है। सरकार ने मौसम से प्रभावित किसानो को राहत देने के निर्देश प्रभावित जिला प्रशासनों को दिये हैं। भदोही, कुशीनगर, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव समेत प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों के दौरान रूक रूक कर हो रही बारिश से फसलों के नुकसान की संभावना बढ गयी है।

मौसम विभाग के अनुसार मौसम में आया यह बदलाव फौरी है जिसके जल्द सामान्य होने के आसार है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुये अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें।

उन्होंने आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।

Exit mobile version