Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : बारिश के कारण मेलबर्न में ग्रुप एक के दोनों मैच धुले, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया को बांटना पड़ा अंक

Social Share

मेलबर्न, 28 अक्टूबर। टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को मेलबर्न में लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रुप एक के दोनों मैच रद करने पड़ने। पहले आयरलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित मैच भी रद करना पड़ा। बारिश के कारण आउटफील्ड को कवर से ढक कर रखा गया था। फिलहाल बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण इस मैच का भी टॉस नहीं हो पाया।

गौरतलब है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट में उलटफेर का सामना करना पड़ रहा है और इस लिहाज से एशेज प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक आभासी नॉकआउट मुकाबला था। अब दोनो ही टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इसके पूर्व बुधवार को भी मेलबर्न में नम मौसम था और न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच रद करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड 2 मैचों से 3 अंक लेकर ग्रुप एक में शीर्ष पर कायम

आज के परिणामों के बाद छह टीमों के ग्रुप में अब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन अंक हैं। इनमें न्यूजीलैंड ज्यादा खुश है क्योंकि उसके दो मैचों में ही इतने अंक हैं और वह शीर्ष पर बना हुआ है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 89 रनों की चौंकाने वाली हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद गत चैंपियन व मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सुपर 12 मैच में श्रीलंका को हराकर मजबूत वापसी की थी। वहीं अफगानिस्तान पर जीत के साथ शुरुआत करने वाले इंग्लैंड को बारिश के कारण पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ डकवर्थ-लुइस पद्धति के तहत पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version