Site icon Revoi.in

ओमिक्रॉन का खतरा : केंद्र सरकार ने  31 जनवरी तक बढ़ाई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक

Social Share

नई दिल्ली, 9 दिसंबर। कोरोना के नए म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा देखते हुए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जारी रोक अगले वर्ष 31 जनवरी तक बरकरार रखने का निर्णय लिया है।

इन उड़ानों को मिलेगी रोक से छूट

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार की शाम जारी एक आदेश में इस आशय की जानकारी दी. डीजीसीए ने इस आदेश में कहा कि सभी शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी, 2022 तक रोक जारी रहेगी। आदेश में यह भी साफ किया गया है कि यह रोक ऑल-कार्गो फ्लाइट और स्पेशल मंजूरी प्राप्त फ्लाइट के लिए नहीं है।

कुछ रूट पर उड़ानों को दी जा सकती है मंजूरी

डीजीसीए ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 26 नवंबर, 2021 को जारी सर्कुलर में कुछ बदलाव किया गया है। इसके तहत केस ऑन केस बेसिस पर चुनिंदा रूट के लिए शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ ही सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को भेजे गए इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से शुरू करने का फैसला वापस लेना पड़ा था

इससे पहले नागर विमानन मंत्रालय ने 15 नवंबर को कहा था कि 15  दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जा सकती हैं। उस समय ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने नहीं आए थे। लेकिन नवंबर के अंतिम सप्ताह में ओमिक्रॉन के केस बढ़ने लगे और एक दिसंबर को सरकार को अपना आदेश वापस लेना पड़ा।

कोरोना महामारी के चलते 23 मार्च, 2020 से बंद हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण भारत में 23 मार्च, 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। बाद में पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट के तहत उड़ानों को मंजूरी दी गई। अभी भारत का 32 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट है।