Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : घने कोहरे के चलते रात 8 बजे के बाद रोडवेज बसों के संचालन पर रोक, ऑनलाइन बुकिंग भी बंद

Social Share

लखनऊ, 20 दिसम्बर। यूपी परिवहन निगम ने कोहरे की स्थिति को देखते हुए बसों के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इसके तहत यदि मार्ग पर कोहरा होगा तो बसों को नहीं चलाया जाएगा। रास्ते में कोहरा दिखाई देते ही बसों को रास्ते के बस स्टेशन, ढाबे, थाने, पेट्रोल पंप या टोल प्लाजा पर खड़ा कर दिया जाएगा। कोहरा कम होने तक बसें खड़ी रहेंगी। इसका फैसला क्षेत्रीय प्रबंधक स्थानीय स्थिति के अनुसार करेंगे। कोहरे के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन निगम मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर यूपी परिवहन निगम का फैसला

परिहवन निगम के एमडी संजय कुमार ने बताया कि रात्रि 8 बजे से सुबह बजे तक अथवा कोहरा छंटने के बाद ही बसों का संचालन फिर से किया जाएगा। कोहरे को देखते हुए लगभग एक माह तक रात्रिकालीन सेवाओं के लिए बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई है।

सक्षम अधिकारी रात्रि 8 से 12 बजे तक बस स्टेशनों पर कैंप करेंगे

एमडी संजय कुमार ने मंगलवार को सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों व सेवा प्रबंधकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक बस स्टेशनों पर कैंप करने का निर्देश दिया। साथ ही यात्रियों एवं चालकों व परिचालकों के लिए स्टेशनों पर ठहरने, अलाव, शौचालय, साफ-सफाई व सुरक्षा के चाक-चौबंद उपाय कराने को कहा। उन्होंने कहा कि बस स्टेशनों पर स्थित कैंटीन व स्टाल रात-दिन खुले रहेंगे। ब्रेथ एनलाइजर से चालकों की मादक पदार्थों के सेवन की जांच भी की जाएगी।

एमडी ने बताया कि बसों का संचालन पूर्व नियोजित ढंग से रात्रि में बंद किया जाएगा, जिससे किसी स्टेशन पर अत्यधिक बसें इकट्ठी न हों तथा यात्रियों को असुविधा न हो। किसी भी परिस्थिति में कोहरे की स्थिति में निगम की बसों का संचालन नहीं किया जाएगा।

घने कोहरे के कारण बस दुर्घटना होने पर संपूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित अधिकारी का होगा। एमडी ने यह निर्देश भी दिया कि निजी बसों की दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित आरटीओ व एआरटीओ को सूचना देने के साथ ही रोडवेज के अफसर स्वयं भी मौके पर पहुंचें।

Exit mobile version