Site icon hindi.revoi.in

कोरोना का खतरा – यूपी में अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

Social Share

लखनऊ, 22 जनवरी। कोरोना की दहशत और शीतलहरी के चलते उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय आगामी 30 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया है। आदेश में साफ किया गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही संचालित की जाएंगी।

प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल 31 दिसंबर से ही बंद चल रहे

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण और सर्दी को देखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से पहली बार बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था की गई थी। आठवीं तक के इन स्कूलों को पहले 14 जनवरी तक के लिए बंद किया गया। उसके बाद 16 जनवरी तक के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई थी। फिर यह अवधि 23 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई थी।

राज्य सरकार के नए आदेश को लेकर स्कूल संचालकों में नाराजगी

हालांकि राज्य सरकार के इस आदेश को लेकर स्कूल संचालकों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले लगभग सभी छात्र-छात्राओं का वैक्सिनेशन भी हो गया है और कोरोना संक्रमण से इस बार किसी प्रकार की कोई बड़ी क्षति भी नहीं हो रही है। लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन रिकवरी रेट बहुत अच्छा है और यह अच्छी बात है। इस बार संक्रमण नियंत्रण में है। केवल विद्यालयों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

स्कूलों में फीस न बढ़ाने को लेकर भी निजी स्कूल संगठन नाखुश

स्कूलों में फीस न बढ़ाने को लेकर भी निजी स्कूल संगठन की तरफ से नाराजगी जताई गई है। संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में विगत 3 वर्षों से निजी विद्यालयों की फीस नहीं बढ़ाई जा रही है। विगत 2 वर्षों में समस्त विद्यालयों द्वारा इस बात को स्वीकार भी किया गया कि कोविड-19 में कई लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है और लॉकडाउन के कारण समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।

Exit mobile version