नई दिल्ली, 4 जनवरी। अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत एक शख्स द्वारा बुजुर्ग महिला के ऊपर ही पेशाब करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और एअर इंडिया ने संज्ञान लिया है। DGCA ने कहा है कि हम एयरलाइन से रिपोर्ट मांग रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ काररवाई करेंगे।
दरअसल, गत 26 नवम्बर, 2022 को एअर इंडिया फ्लाइट के बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने अपनी 70 वर्षीया एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया, जिसके बाद एअर इंडिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एअर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि एअर इंडिया ने इस घटना में एक आंतरिक समिति का गठन किया है और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की है।
वहीं बुजुर्ग महिला ने इस बारे में केबिन क्रू को बताया कि इसके बावजूद उस शख्स को पकड़ा नहीं गया और वो आसानी से एअरपोर्ट से चला गया। इसके बाद महिला ने टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखा। पत्र के अनुसार महिला ने कहा, ‘मुझे क्रू से जवाब पाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा और इस दौरान मुझे अपनी बातों को खुद ही उनके सामने रखना पड़ा। इस घटना के दौरान एयरलाइन ने मेरी सुरक्षा और आराम को बनाए रखने के लिए कोई कोशिश नहीं की।’