Site icon hindi.revoi.in

अहमदाबाद : राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह से पहले ड्रोन शो, पीएम मोदी ने ट्वीट की दिलचस्प तस्वीरें

Social Share

अहमदाबाद, 29 सितम्बर। गुजरात की मेजबानी में यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज प्रस्तावित 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले बुधवार को अहमदाबाद के लोगों ने दिलचस्प ड्रोन शो का लुत्फ उठाया। इसकी कुछ तस्वीरें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट की है, जो गृह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आज ही पहुंचे हैं। वहीं, कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

हालांकि 2015 के बाद पहली बार आयोजित राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत टेबल टेनिस की प्रतियोगिता के साथ हो चुकी है, जो इस माह 20 से 24 सितम्बर के बीच आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय खेलों में कई और खेल इवेंट भी शामिल हैं। इन खेलों का आयोजन 10 अक्टूबर तक होना है।

गुजरात के 6 शहरों में 36 स्पर्धाएं, 28 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की भागीदारी

वस्तुतः गुजरात के छह शहरों – गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में राष्ट्रीय खेलों के दौरान 36 खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस बार रोलर स्केटिंग, सॉफ्टबॉल और सॉफ्ट टेनिस को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है जबकि बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और नौकायन को आयोजन से बाहर कर दिया गया है। योगासन और मलखंब को भी इस बार राष्ट्रीय खेलों में पहली बार शामिल किया जाएगा।

7 वर्षों के बाद हो रहा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

राष्ट्रीय खेलों का पिछला संस्करण 2015 में केरल में हुआ था। तब 33 खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था। गोवा को 2016 में अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करनी थी, लेकिन लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण यह आयोजन स्थगित होता रहा। 2019 में, भारतीय ओलंपिक संघ ने खेलों के आयोजन में विफल रहने के लिए गोवा पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की भी धमकी दी थी। फिर वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण खेलों को एक बार फिर अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Exit mobile version