Site icon hindi.revoi.in

दृष्टि कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति की पहल : मृत विद्यार्थियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा

Social Share

नई दिल्ली, 2 अगस्त। दृष्टि कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने अनुकरणीय पहल करते हुए बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी के कोचिंग संस्थानों में हुए हादसों के दौरा दुर्घटनाओं में मारे गए चार विद्यार्थियों के लिए 10-10 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है। इनमें से तीन छात्रों की मौत ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण हुई थी जबकि दूसरे कोचिंग संस्थान के एक छात्र की मौत करंट लगने से हुई थी।

विकास दिव्यकीर्ति ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कुछ दिनों पहले ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ। एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी – श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल-भराव के शिकार हुए।

दिव्यकीर्ति ने कहा, ‘यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिए अत्यंत कठिन है। इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं। हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को ₹10 लाख (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यदि इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे।’

Rau’s IAS के सभी मौजूदा विद्यार्थियों की भी मदद की घोषणा

उन्होंने कहा, ‘इसके अतिरिक्त, Rau’s IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिए भी हम तत्पर रहेंगे। हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं उपलब्ध कराएंगे। जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।’

गौरतलब है कि ओल्ड राजेंद्र नगर के हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ काररवाई शुरू कर दी है। निगम इसी क्रम में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मौत की घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करेगा।

वहीं दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नगर निगम की एक टीम ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कई कोचिंग केंद्रों के ‘बेसमेंट’ को सील करने पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि ‘बेसमेंट’ में अवैध रूप से संचालित प्रतिष्ठानों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ काररवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version