बेंगलुरु, 18 जनवरी। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 -0 से मिली ‘क्लीन स्वीप’ पर प्रसन्नता जताते हुए कहा है कि युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से टीम को जून में प्रस्तावित टी20 विश्व कप के लिए कई विकल्प मिल गए हैं।उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले वर्ष वनडे विश्व कप के बाद 11 टी20 खेले हैं । कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिये जाने के कारण टीम प्रबंधन को जितेश शर्मा और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला।
‘हमे कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और हम इस पर विचार कर रहे हैं’
द्रविड़ ने तीसरे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘वनडे विश्व कप के बाद अलग-अलग खिलाड़ियों ने खेला है। इसके कई कारण रहे, लेकिन यह अच्छा है कि विश्व कप से पहले हमारे पास विकल्प है। हमे कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और हम इस पर विचार कर रहे हैं।’’ जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह इस प्रारूप में भारत का आखिरी मैच था । द्रविड़ ने कहा,‘‘एक टीम के रूप में अब हमें उतने मैच नहीं खेलने हैं । आईपीएल है और इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी।’’
Double the drama 🫣
Double the nerves 🥶
All thanks to a Double Super-Over 💥A BTS view of the thriller from the M Chinnaswamy Stadium with #TeamIndia 👌👌
WATCH 🎥🔽 #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Uy4OAXVTJz
— BCCI (@BCCI) January 18, 2024
‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ शिवम दुबे के प्रभावशाली खेल की तारीफ की
शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में दो अर्धशतक सहित 124 रन बनाए और दो विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार अपने नाम किया। द्रविड़ ने कहा,‘‘वह लंबे समय बाद लौटा है और पहले से काफी बेहतर खिलाड़ी बनकर आया है। उसमें प्रतिभा हमेशा से थी और उसके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं। इससे उसका आत्मविश्वास बढा होगा कि आप वापसी करने के साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी बने हैं।’’
3⃣ Matches
1⃣2⃣4⃣ runsCongratulations to @IamShivamDube who becomes the Player of the Series 👏👏#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VnNwOqXyky
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
विकेटकीपिंग में भी टीम इंडिया के पास ढेरों विकल्प
विकेटकीपिंग में भारत के पास जितेश, संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के विकल्प हैं और कोच ने किसी के भी खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा,‘‘हमारे पास कई विकल्प हैं। संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं । देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा।’’