Site icon hindi.revoi.in

सिल्चर लोकसभा सीटसे BJP के प्रत्याशी डॉ. राजदीप रोय को है जीत का आत्मविश्वास!

Social Share

लोकसभा चुनावके लिये मतोंकी गिनती के सिर्फ 2 दिन बाकी है और सिल्चर लोकसभा सीटसे बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. राजदीप रोय अभीसे आत्मविश्वाससे मुस्कुरा रहे है। उन्हें विश्वास है कि वे अभूतपूर्व विजय हांसल करेंगे। एक एक्सक्लुझिव इन्टरव्युमें उन्होंने कहा, ‘मैं अभी बहोत आशावान, आत्मविश्वासी और उम्मीदोंसे भरा हूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्वमें हमारे देशने बहोत बढिया बदलाव देखा है। पूरे देशकी प्रगति और विकास प्रधानमंत्री का मुख्य उद्देश्य है। जिस तरहसे उन्होंने देशकी सरकारको चलाया है वह उदाहरणीय और प्रशंसनीय है।’

डॉ. रोयने कहा, ‘सरकार चलाने का उनका स्पष्ट, द्रढ और प्रो-एक्टिव तरीका है वो नरेन्द्र मोदीको लाखोंमें एक बनाते है। सिल्चर के लोग और पूरे देशके लोगोंको उनमें विश्वास है। विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रमो द्वारा देशके लोगोंको सीधा फायदा पहोंचाने के उनके लक्ष्यकी वजहसे आज वो देशके सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री है। भारतकी लोकशाहीमें यह पहली बार है कि जो देशके सबसे गरीब लोगोंका हक है वो देशके सबसे गरीब लोगोंको ही मिल रहा है।’

देशके भूतपूर्व वडाप्रधानने ओन रेकोर्ड यह बात कही है कि सरकार द्वारा खर्च किये गये हर एक रुपियेका सिर्फ 15 पैसा उन लोगोंको पहुँचता था जो इसके हकदार थे। डॉ. रोयने कहा, “नरेन्द्र मोदीने यह चीज़को बदला। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जो भी अभिप्रेत लाभार्थी है उन्हें वो मिलना ही चाहिये जिसकी उन्हें ज़रूरत है या जिसके वो हकदार है।”

आपको बता दें कि डॉ. राजदीप रोय प्रसिद्ध पूर्व MLA बिमोलांग्शु रोयके पुत्र है। वे आसाम स्टेट लेजिस्लेटिव एसेम्बलीमें 1996से 2006 तक सिल्चर विधानसभा क्षेत्रका प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। डॉ. रोयने बताया कि, ‘मेरे पिताजी के गुज़र जाने के काफी समय बाद मैंने राजनीतिमें कदम रखा और आज मैं उनकी कमी बहोत महेसूस कर रहा हूँ। पर यह पार्टी औऱ उसके कार्यकर्ता मुझे हमेशा उनकी याद दिलाते हैं। मैं सिल्चर के लोगोंको संदेश देना चाहता हूँ कि वे हमेशा पार्टीके काम करने के तरीकेसे सतर्क रहे। उनको अपनी समस्याएं और फरियाद लेकर आगे आना होगा। वे हमेशा पार्टी के साथ को-ओपरेटिव रहें हैं। मुझे उनके आशीर्वाद, मार्गदर्शन, सहयोग, सलाह और सूचनोंकी बहुत ज़रूरत है।’

Exit mobile version