Site icon hindi.revoi.in

पराड़कर जी की जयंती पर बोलीं डॉ. नीरजा माधव – ‘हिन्दी सुरक्षित रहेगी तो देश भी सुरक्षित रहेगा’

Social Share

वाराणसी, 27 अक्टूबर। ख्यातिनाम साहित्यकार डॉ॰ नीरजा माधव ने कहा है कि हिन्दी सुरक्षित रहेगी तो देश भी सुरक्षित रहेगा और तभी हिन्दी साहित्य के साथ-साथ हिन्दी पत्रकारिता भी जीवंत बनी रहेगी। उन्होंने स्वातंत्र्यपूर्व हिन्दी पत्रकारिता के युगपुरुष संपादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर जी की जयंती (सूर्य षष्ठी) पर सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित ‘पराड़कर युग से डिजिटल युग तक : पत्रकारिता के मूल्य और बदलाव’ विषयक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए।

डॉ. नीरजा माधव ने कहा कि हिन्दी भाषा को बचाए जाने के साथ ही उसके साथ जारी खिलवाड़ के प्रति सजग रहना जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि पत्रकार अपने भाषाई अधिकारों का कर्तव्यबोध के साथ प्रयोग करें, ताकि हिन्दी को बचाया जा सके। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा नहीं बची तो हिन्दी पत्रकारिता भी समाप्त हो जाएगी।

संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, काशी विद्यापीठ के निदेशक डॉ॰ नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर में हिन्दी पत्रकारिता चिंता की नहीं चिंतन का विषय है। हिन्दी पत्रकारिता को शीर्ष स्थान प्रदान करने वाले बाबू विष्णु राव पराड़कर के संदर्भ में नई पीढ़ी को जानकारी युक्त करने की आवश्यकता है। यह आश्चर्यजनक है कि पराड़कर जी के नाम पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अथवा काशी विद्यापीठ में अब तक कोई पीठ स्थापित नहीं है। इसके लिए पहल की आवश्यकता है।

प्रखर समाजवादी व पत्रकार विजय नारायण सिंह ने भी हिन्दी भाषा की वकालत की और अंग्रेजी के बढ़ते वर्चस्व से सावधान रहने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ॰ कवींद्र नारायण ने कहा कि पत्रकारिता में हो रहे क्षरण की दिशा में सकारात्मक चिंतन की जरूरत है।

सम्पादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर का स्मरण करते हुए डॉ. अत्रि भारद्वाज, योगेश कुमार गुप्त, राजनाथ तिवारी, डॉ. बेनी माधव मिश्र व एके लारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने संगोष्ठी की अध्यक्षता की। महामंत्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

काशी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्र, कैलाश यादव, सुनील शुक्ला, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, आलोक मालवीय, आनंद कुमार मौर्य, एमडी जावेद, उमेश गुप्ता, विजय शंकर गुप्ता, राजेंद्र यादव, मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी, डॉ. जिनेश कुमार, राममिलन लाल श्रीवास्तव, मनोज कुमार राय, श्रीधर त्रिपाठी, मुन्ना लाल साहनी व आशुतोष पाण्डेय आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version