Site icon hindi.revoi.in

भारत में 16 मार्च से शुरू होगा 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण : डॉ. मनसुख मांडविया

Social Share

नई दिल्ली, 14 मार्च। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी के बीच देशव्यापी कोविडरोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों के भी वैक्सिनेशन का फैसला किया है। इस क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को बताया कि बुधवार,16 मार्च 12-14 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू होने रहा है। इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक एहतियातन खुराकें भी ले सकेंगे।

60+ आयु के सभी लोग अब एहतियातन डोज लगवा सकेंगे

डॉ. मांडविया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयु वर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।’

422 दिनों में अब तक 18.19 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

गौरतलब है कि देशभर में टीकाकरण अभियान पिछले वर्ष 16 जनवरी को शुरू हुआ था। तब से 422 दिनों में अब तक 180.19 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है।

टीके की एहतियातन डोज 10 जनवरी से लगनी शुरू हुई थी

भारत ने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों समेत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों और 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस वर्ष 10 जनवरी से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियात खुराकें देना शुरू किया था। दरअसल, देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियान खुराकें देने का फैसला किया गया था।

680 दिनों में सबसे कम 2,503 नए संक्रमित

उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 2,503 नए संक्रमित पाए गए हैं। यहां संख्या पिछले 680 दिनों में सबसे कम हैं। तीन मई, 2020 को संक्रमण के 2,487 नए मामले आए थे। नए मामलों के सापेक्ष रविवार को 4,377 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि केरल का नौ बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 27 लोगों की मौत हुई।

675 दिनों में सबसे कम इलाजरत मरीज

देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की वर्तमान दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर जा पहुंची है जबकि सक्रिय मामलों की दर गिरकर 0.08 प्रतिशत पर है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 36,168 रह गई है। यह संख्या 675 दिनों में सबसे कम है।

Exit mobile version