नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन और उवर्रक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि वैश्विक महामारी के बाद भारत में औषधि क्षेत्र में निवेश बढ़ गया है और सरकार उद्योगों के हित में लगातार काम करती रही है। डॉ. मांडविया बुधवार को ‘औषध और चिकित्सा उपकरणों में अवसर और भागीदारी’ पर निवेशक शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।
दुनिया को आज किफायती दवाएं उपलब्ध करा रहा भारत
डॉ. मांडविया ने सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में केंद्र सरकार के उद्योग-समर्थक सुधारों और भारत को दुनिया में सबसे अच्छा निवेश स्थल बनाने के प्रयासों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि विश्व की प्रमुख कम्पनियों को भारत को निवेश का उत्तम स्थल बनाने के सरकार के प्रयास का फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारत जैनरिक दवाओं का सबसे बडा निर्माता और आपूर्तिकर्ता है और दुनिया को किफायती दवाएं उपलब्ध करा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब कोविड महामारी की पहली लहर आई थी, तब कोरोना के इलाज के लिए कोई दवा उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने कहा कि दवा संबंधी अपनी जरूरतों को पूरा करने के अलावा भारत ने डेढ़ सौ से ज्यादा देशों को दवाओं की आपूर्ति की है।