Site icon hindi.revoi.in

डॉ. साइरस पूनावाला की सलाह – कोविशील्ड की दोनों डोज लेने के छह माह बाद बूस्टर खुराक भी लेनी चाहिए

Social Share

पुणे14 अगस्त। देश में कोरोनारोधी वैक्सीन का उत्पादन कर रहीं दो कम्पनियों में एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई), पुणे  के अध्यक्ष डॉ. साइरस सोली पूनावाला ने सलाह दी है कि कोविशील्ड की दोनों डोज लगवाने के छह माह के अंदर बूस्टर खुराक भी लेनी चाहिए।

कोविशील्ड की दो खुराक के बीच आदर्श अंतर दो माह

88 वर्षीय डॉ. साइरस ने यहां प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कोविशील्ड की दो खुराक के बीच आदर्श अंतर दो महीने का है और टीके की तीसरी खुराक छह महीने के बाद ली जानी चाहिए।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व चिकित्सा पत्रिका लैंसेट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एसआईआई की ओर से बनी वैक्‍सीन कोविशील्ड से पैदा होने वाली कोरोना वायरसरोधी एंटीबॉडी कुछ समय बाद कम हो जाती है। इस सवाल पर पूनावाला ने कहा कि यह सच है कि एंटीबॉडी कम हो जाती हैं, लेकिन ‘मेमोरी सेल’ बनी रहती हैं।

डॉ. साइरस सहित एसआईआई के 7-8 हजार कर्मचारी ले चुके तीसरी खुराक

पूनावाला ने कहा, ‘छह महीने के बाद एंटीबॉडी कम हो जाती है और इसलिए मैंने तीसरी खुराक ली है। हमने एसआईआई के सात से आठ हजार कर्मचारियों को तीसरी खुराक दी है। मेरा उन सभी लोगों से अनुरोध है कि छह महीने के बाद एक बूस्टर खुराक (तीसरी खुराक) ले लें, जिन्होंने दूसरी खुराक पूरी कर ली है।’

Exit mobile version