Site icon hindi.revoi.in

रहें सावधान! वाराणसी में सस्ता टैटू बनवाने वाले दर्जनभर लोग एचआईवी से संक्रमित

Social Share

वाराणसी, 7 अगस्त। वाराणसी में एचआईवी संक्रमण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कम पैसे में टैटू बनावने के चक्कर में दर्जनभर लोग एचआईवी वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल की एंटी रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट सेंटर की डॉ. प्रीति अग्रवाल ने बताया कि एक 20 वर्षीय युवक और एक 25 वर्षीय महिला सहित 14 लोग जांच के बाद एचआईवी संक्रमित पाए गए।

दरअसल वाराणसी महानगर में कुछ लोगों में पिछले कई दिनों से बुखार के लक्षण थे। इनके वायरल टाइफाइड मलेरिया सहित कई प्रकार के परीक्षण किए गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में जब एचआईवी परीक्षण किया गया तो सभी बीमारों को एचआईवी संक्रमित पाया गया।

यह जानकारी आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात काउंसलिंग में यह सामने आई कि इन मरीजों में एचआईवी संक्रमण अक्षुरक्षित यौन संबंध या संक्रमित खून की वजह से नहीं फैला बल्कि सभी ने कहीं न कहीं अपने शरीर में टैटू बनवाए थे।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को यही आशंका है कि ये सभी मरीज संक्रमित सुई से टैटू बनवाने के कारण एचआईवी की चपेट में आए हैं। सभी मरीजों का इलाज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के एंटी रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट सेंटर में शुरू हो गया है।

एक ही सुई से कई लोगों का टैटू बनाने में फैलता है संक्रमण

गौरतलब है कि आजकल युवाओं में शरीर पर अलग-अलग तरह के टैटू बनवाने का फैशन है। टैटू बनाने के लिए सुई का प्रयोग किया जाता है, जो सीधे खून के संपर्क में आती है। टैटू बनाने वाली सुई काफी महंगी होती है, इसलिए कुछ टैटू बनाने वाले खर्चा बचाने के लिए एक ही सुई से कई लोगों का टैटू बनाते हैं। ये सस्ते भी होते हैं, इसलिए कम पैसों में टैटू बनवाने के लिए कुछ लोग ऐसी जगहों पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में अगर किसी एक व्यक्ति को एचआईवी संक्रमण है तो बाकी सभी दूसरे लोगों में भी उसी सुई से संक्रमण पहुंच जाता है।

एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में बढ़ जाती है एड्स की आशंका

गौरतलब है कि एचआईवी ही वह वायरस है, जिससे एड्स होता है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति अगर परामर्श के अनुरूप दवाएं न ले तो उन्हें एड्स होने की आशंका बहुत बढ़ जाती है। बिना इलाज के एचआईवी अंततः प्रतिरक्षा प्रणाली में काम आने वाली CD4 कोशिकाओं की संख्या इतनी कम कर देता है कि प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत कमजोर हो जाती है।

Exit mobile version