Site icon Revoi.in

मैनचेस्टर टेस्ट के आयोजन पर संशय, टीम इंडिया के सहायक फिजियो योगेश भी कोरोना पॉजिटिव

Social Share

मैनचेस्टर, 9 सितम्बर। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर इंग्लैंड के साथ शुक्रवार से खेले जाने वाले पांचवें व अंतिम टेस्ट के एक दिन पहले मेहमान शिविर से फिर चिंताजनक खबर सामने आई, जब टीम इंडिया के सहायक फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

भारतीय टीम का अभ्यास सत्र रद, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं हुई

क्रिकेट के वैश्विक वेब पोर्टल ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार कोरोना का नया केस पाए जाने के बाद न सिर्फ गुरुवार को भारतीय टीम का अभ्यास सत्र रद करना पड़ा। वरन शाम को प्रस्तावित नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद कर दी गई, जिसे कप्तान विराट कोहली और कार्यवाहक कोच विक्रम राठौर का संबोधित करना था। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के सदस्यों को अगली सूचना तक अपने होटल के कमरों में ही रहने के लिए कहा गया है। ऐसी स्थिति में इस टेस्ट के आयोजन पर भी संशय उठ खड़ा हुआ है।

मुख्य कोच शास्त्री, अरुण व श्रीधर पहले ही पॉजिटिव, नितिन भी आइसोलेशन में

गौरतलब है कि टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य आर. श्रीधर ओवल टेस्ट के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। चूंकि टीम के मुख्य फिजियो नितिन पटेल भी शास्त्री के सम्पर्क में आए थे, लिहाजा इन चारों को 10 दिनों के लिए आइसोलेट किया गया है। शास्त्री व अरुण की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को कार्यवाहक कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीसीसीआई की ईसीबी से फिजियो मुहैया कराने की अपील

अब योगेश परमार के पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के पास कोई फिजियो नहीं बचा है। जानकारी मिली है कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से फिजियो की सेवाएं मुहैया कराने के लिए कहा है। बोर्ड के सूत्रों ने कहा, ‘आरटी पीसीआर परीक्षण का नतीजा दिन में बाद में आएगा, जिसके आधार पर मैच के बारे में फैसला किया जाएगा।’

इधर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कोलकाता में एक पुस्तक के विमोचन के दौरान कहा, ‘हम नहीं जानते कि मैच इस समय होगा या नहीं। उम्मीद है कि हमें कुछ खेल मिल सकता है।’ ज्ञातव्य है कि ओवल टेस्ट में बड़ी जीत के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले रखी है।

अनिश्चितता को लेकर इंग्लैंड खेमा भी विचलित

दूसरी तरफ ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट की अनिश्चितता को लेकर  इंग्लैंड खेमा भी विचलित नजर आया। दल के प्रमुख बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा, ‘हम इस समय इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते। क्या हो रहा है, इस पर अटकलें लगाना मूर्खतापूर्ण होगा। फिलहाल हमें खेल के आगे बढ़ने की पूरी उम्मीद है और हम इस तरह से तैयारी कर रहे हैं ताकि खेल आगे बढ़े।’

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी चोटों से परेशान

प्राप्त जानकारी के अनुसार परमार का सकारात्मक परिणाम बुधवार के अभ्यास सत्र के बाद शाम को आया। बात यहीं तक सीमित नहीं है वरन भारतीय टीम के कुछ प्रमुख सदस्य, मसलन रोहित शर्मा (घुटने), चेतेश्वर पुजारा (टखने) और रवींद्र जडेजा (घुटने) चोटों से परेशान हैं।

आईपीएल पर भी पड़ सकता है असर

अब यदि भारतीय टीम में से किसी सदस्य का सकारात्मक परीक्षण आया तो यह आईपीएल 2021 के बचे मैचों को भी प्रभावित कर सकता है, जो कि इंग्लैंड दौरे की समाप्ति के पांच दिन बाद 19 सितम्बर को यूएई में शुरू होने हैं। भारतीय खिलाड़ी निर्धारित यात्रा योजना के अनुसार 15 सितम्बर को मैनचेस्टर से दुबई के लिए उड़ान भरेंगे।