Site icon hindi.revoi.in

पंजाब में डबल मर्डर: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप

Social Share

बटाला, 27 जून। पंजाब के बटाला में गुरुवार देर रात को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके बॉडीगार्ड करणवीर की दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात देर रात बटाला के कादियां टोल बैरियर के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, करणदीप सिंह और हरजीत कौर स्कॉर्पियो में जा रहे थे। तभी बाइक पर आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गोली लगने से करणदीप सिंह की घटना स्थल मौत हो गई, जबकि हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें बटाला से अमृतसर रेफर किया गया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

मरने वाला बॉडीगार्ड करणबीर सिंह जग्गू के मामा का बेटा बताया जा रहा है। बटाला पुलिस के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें फायरिंग होने की वारदात की सूचना मिली थी। जब मौके पर वह पहुंचे तो एक युवक की मौत हो गई थी। महिला गंभीर रूप से घायल थी। अमृतसर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

डीएसपी ने यह पुष्टि नहीं की कि वह गैंगस्टर जग्गू की मां थी। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि एक युवक आया था जिसको गोलियां लगी थीं। युवक की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, बंबीहा गैंग से जुड़े हरियाणा के दो कुख्यात गैंगस्टरों प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इस पूरे घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलिस इस घटना को आपसी गैंगवार से जोड़कर देख रही है, क्योंकि जग्गू पंजाब में लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। कई विरोधी गैंग से उसका टकराव रहा है।

Exit mobile version