Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स पर दोहरी मार, हार के बाद भरना पड़ा जुर्माना

Social Share

मुंबई, 8 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाले दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) पर गुरुवार को दोहरी मार पड़ी।। इस क्रम में उसे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने छह विकेट से करारी शिकस्त दी और फिर टीम पर स्लोओवर रेट के कारण जुर्माना भी लगा दिया गया।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली टीम को सीजन में पहली बार आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मिनिमन ओवर रेट का दोषी माना गया। इसके चलते कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

रोहित और विलियम्सन पर भी लग चुका है जुर्माना

आईपीएल को मौजूदा 15वें सीजन में 7 अप्रैल तक 15 मैच खेले गए। इस दौरान ऋषभ पंत तीसरे कप्तान हैं, जिन पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गत 27 मार्च को अपने पहले मैच  में मुंबई इंडियंस न सिर्फ पराजय सहनी पड़ी थी वरन मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर इसी प्रकार जुर्माना लगा था। वहीं 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन को दंडित किया गया, जब हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

स्लो ओवर रेट में कप्तान पर ही लगता है जुर्माना

नियमानुसार यदि किसी टीम द्वारा स्लो ओवर रेट किया जाता है तो कप्तान पर ही जुर्माना लगता है। ऐसे में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है। संयोग देखिए कि तीनों ही मैचों में इन कप्तानों को हार के बाद यह दोहरी मार झेलनी पड़ी।

दूसरी गलती होने पर हो सकता है बड़ा एक्शन

मैच के दौरान सभी टीमों को एक तय समय के अंदर अपने कोटे के 20 ओवर पूरे करने होते हैं। ऐसा न होने की वजह से ही स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना लगाया जाता है। पहली बार होने पर मैच फीस काटी जाती है। लेकिन यदि टूर्नामेंट में दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद टीम द्वारा यह गलती दोहराई जाती है तो बड़ा एक्शन भी लिया जा सकता है।

Exit mobile version