Site icon Revoi.in

अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी पर खेद नहीं : जो बिडेन

Democratic presidential candidate former Vice President Joe Biden removes his face mask to speak at The Queen theater, Thursday, Nov. 5, 2020, in Wilmington, Del. (AP Photo/Carolyn Kaster)

Social Share

वाशिंगटन, 20 जनवरी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी पर खेद नहीं है क्योंकि 20 साल बाद वहां से निकलने का कोई आसान रास्ता नहीं है।

श्री बिडेन ने अपने कार्यकाल के पहले वर्षगांठ पर व्हाइट हाउस में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही। अमेरिकी बलों की वापसी के संबंध में उन्होंने कहा , “अपना हाथ उठाएं , अगर आपको लगता है कि कोई भी एक ही सरकार के तहत अफगानिस्तान को एकजुट करने में सक्षम होगा।”

उन्होंने जोर दिया कि अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के लिए लगभग एक अरब डॉलर का साप्ताहिक खर्च के बावजूद वहां किसी शांतिपूर्ण समाधान की गारंटी नहीं है। उन्होंने प्रतिप्रश्न करते हुए कहा , “ सवाल यह है कि क्या मैं अफगानिस्तान में प्रति सप्ताह इतना पैसा खर्च करना जारी रख सकता हूं।”

उन्होंने कहा , “ 20 साल बाद आसानी से अफगानिस्तान से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। और मैंने जो किया उसके लिए मुझे कोई खेद नहीं है।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान से वापसी के दौरान सैनिकों के जान गंवाने पर शोक व्यक्त किया।