Site icon hindi.revoi.in

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा – भारत व पाकिस्तान के बीच पूर्ण एवं तत्काल युद्धविराम को लेकर सहमति

Social Share

नई दिल्ली, 10 मई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों की ओर से जवाबी ड्रोन व मिसाइल हमलों से उपजे युद्ध जैसा हालातों के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद भारत व पाकिस्तान पूर्ण एवं तत्काल युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक्स पोस्ट में यह दावा किया है। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका की मध्यस्थता में देर रात्रि तक चली बातचीत के बाद यह घोषणा करते हुए मैं काफी खुश हूं कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमति जताई है। दोनों देशों को सामान्य समझदारी और श्रेष्ठ बुद्धिमत्ता का परिचय देने के लिए बधाई।’

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार ड्रोन हमले, गोलीबारी और तनावपूर्ण हालात बने हुए थे, जिससे क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ गई थी। फिलहाल अमेरिकी पक्ष ने इसे दोनों देशों की ‘सामान्य समझदारी और महान बुद्धिमत्ता’ का परिणाम बताया है और दोनों देशों को इस निर्णय के लिए बधाई दी है। अब उम्मीद की जा रही है कि सीमाओं पर शांति बहाल होगी और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने को लेकर आगे भी सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि बीते 48 घंटों के दौरान उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और उन्होंने भारत और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों के साथ गहन बातचीत की है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version